Tuesday, June 26, 2018

महिला T20 WC : देखिये पूरा मैच का शिड्यूल

महिला T20 WC: भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से, DRS होगा यूज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले महिला टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद 11 नवंबर को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम के अन्य मुकाबले क्वालिफायर-2 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पांच बार हिस्सा लिया है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. दस देशों के इस टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार की विजेता इंग्लैंड के अलावा मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेगी।
विश्व कप के मैचों को वेस्टइंडीज में तीन स्थलों पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल होगा और मैचों का सीधा प्रसारण होगा. इसका क्वालिफाइंग टूर्नामेंट ‘विश्व टी 20 क्वालिफायर’ सात से 14 जुलाई तक नीदरलैंड्स में खेला जाएगा, जिसके फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और एक क्वालिफायर टीम शामिल हैं. ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी क्वालिफायर टीम है.
टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 22 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 24 नवंबर को खेला जाएगा.

No comments:

Post a Comment