Saturday, June 16, 2018

आंबाती रायुडू के यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए सुरेश रैना को मिला मौका

 अंबाती रायुडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय चयन समिति ने सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी। रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वह यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। अब उनकी जगह सुरेश रैना को मौका दिया गया है।
रायुडू का यो-यो टेस्ट में फेल होना चौंकाने वाला रहा। वह भी तब जब उन्होंने आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए 602 रन बनाए। रायुडू इस टेस्ट में 14 अंक ही हासिल कर सके, जबकि क्वॉलिफाइ करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे। इससे पहले खबर आई थी कि रायुडू की जगह सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव और क्रुणाल पंड्या में से किसी को एक चुना जा सकता है।

No comments:

Post a Comment