Saturday, June 30, 2018

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका बुमराह चोट के कारण बाहर

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंगुली में चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चोट लग गई थी. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
भारत इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज  खेलेगा. टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहा है, जो अगले साल इंग्लैंड में आयोजित होगा.
टीम प्रबंधन को बुमराह के जल्द फिट होने की उम्मीद रहेगी ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सके. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या फिर राजस्थान के दीपक चाहर को मौका मिल सकता है.
दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, अभी ये दोनों तेज गेंदबाज इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं.

Thursday, June 28, 2018

बटलर के आँधी में उड़ा आट्रेलिया


इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हरा दिया. बटलर का अर्धशतक किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और मिशेल स्वेप्सन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने कैच लपककर जब उन्होंने चलता किया, वह 61 रन बना चुके थे.
इंग्लैंड ने अपने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (44) और जोस बटलर (61) बेहतरीन 95 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर पारी की मजबूत शुरुआत की. यहां बटलर के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. उन्हें मिशेल स्वेपसन ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद, जेसन को बिली स्टानलेक ने 108 रनों के स्कोर पर वापसी का रास्ता दिखाया. कप्तान इयोन मोर्गन (15) और एलेक्स हेल्स (49) ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन ही जोड़े थे कि स्वेपसन को मोर्गन को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.
एलेक्स ने मोर्गन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे जो रूट (35) 72 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया. एलेक्स के रूप में इंग्लैंड ने 204 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गिराया. 215 के स्कोर पर रूट भी पवेलियन पहुंच गए.
जॉनी बेयरस्टॉ (नाबाद 14) और मोइन अली ने निर्धारित ओवरों तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन जोड़े और टीम का स्कोर 221 तक पहुंचाकर आस्ट्रेलिया को 222 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में स्वेपसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं स्टानलेक और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पारी की शुरुआत  लड़खड़ाई हुई रही. 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने डार्सी शॉर्ट (16), ग्लेन मैक्सवेल (10), ट्रेविस हेड (15), एलेक्स केरी (3) और स्टोइनिस (0) के रूप में अपने पांच विकेट गिरा दिए.
एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े एरॉन फिंच (84) को टीम के बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने छठे विकेट के लिए एस्टन एगर (29) के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी कर टीम को 158 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर राशिद ने फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का सबसे अहम विकेट गिरा दिया.
कप्तान फिंच के आउट होने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. 174 के स्कोर पर ही एगर और केन रिचर्डसन पवेलियन लौट गए. रिचर्डसन खाता भी नहीं खोल पाए थे.
एंड्रयू टाय (20) ने मिशेल स्वेप्सन (नाबाद 3) के साथ मिलकर 10 ही रन जोड़े थे कि विली ने टाय को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से बेहद दूर कर दिया. 193 के स्कोर पर स्टानलेक (7) के रूप में टीम का 10वां विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद (3/27) और क्रिस जोर्डन (3/42) ने शानदार प्रदर्शन किया.

Wednesday, June 27, 2018

भारत आज लगाएगा T20 में सतक आयरलेंड के खिलाफ खेलेगा अपना 100 मैच

भारत आज आयरलेंड के खिलाप खेलेगा T20 का अपना 100 मैच।
वैसे T20 का पहला मैच 17 फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
भारत ने अपना पहला मैच 2005-06 सीरीज साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका  के खिलाफ वीरेंदर सहवाग के कैप्टनशिप में खेला था।
जिस में भारत ने चेज करते हुए 6 विकेट से जीता था और सीरीज अपने नाम कर लिया।

टी-20 विश्व कप, 2007

पहले टी-20 विश्वकप का आयोजन वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ.
इसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया था.
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे.
फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जोहानेसबर्ग में खेला गया.
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए.
जबाव में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रन ही बना पाया.
इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हरा दिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
वहीं पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था.
वही आज भारत अपना 100 T20 मैच आयरेलेंड के खिलाफ खेले जो आज रात 8:30 बजे है।

Tuesday, June 26, 2018

महिला T20 WC : देखिये पूरा मैच का शिड्यूल

महिला T20 WC: भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से, DRS होगा यूज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले महिला टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद 11 नवंबर को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम के अन्य मुकाबले क्वालिफायर-2 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पांच बार हिस्सा लिया है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. दस देशों के इस टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार की विजेता इंग्लैंड के अलावा मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेगी।
विश्व कप के मैचों को वेस्टइंडीज में तीन स्थलों पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल होगा और मैचों का सीधा प्रसारण होगा. इसका क्वालिफाइंग टूर्नामेंट ‘विश्व टी 20 क्वालिफायर’ सात से 14 जुलाई तक नीदरलैंड्स में खेला जाएगा, जिसके फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और एक क्वालिफायर टीम शामिल हैं. ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी क्वालिफायर टीम है.
टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 22 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 24 नवंबर को खेला जाएगा.

Sunday, June 24, 2018

हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत टॉप पे अर्जेंटीना को 2-1 से धोया

हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का  जलवा जारी दूसरे मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया ।
इसी के सात भारत सीरीज में टॉप पे पहुँच गाय।
अपने पहले ही मैच में भारत पाकिस्तान को 4-0 धोया था

हॉकी चैंपियन ट्राफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से धोया

Ind vs pak
हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का जोरदार आगाज पहले ही मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से धोया। विजेता भारत के लिए रमनदीप सिंह,17 साल के दिलप्रीत सिंह,मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक एक गोल दागे। पहले हाफ में सिर्फ एक गोल लगे बाकी के तीन गोल दूसरे हाफ में लगा। मैच के आखरी समय मे भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और 6 मिनिट में 3 गोल दग कर 3 बार की चैंपियन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

 चैंपियन ट्रॉफी में दुनिया के शिर्ष 6 टीम हिसा लेती है।

 जो इस प्रकार है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम,नीदरलैंड, भारत,पाकिस्ता। पाकिस्तान तीन बार की चैंपियन है
पाकिस्तान 3 बार किताब अपने नाम कर चुका है, 1978,1980 और 1994 लेकिन हर बार अपनी धरती पर ही जीता।

Friday, June 22, 2018

देखए विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए हैं कितने फिट

भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाए लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आज कहा कि इससे उन्हें फायदा ही हुआ.
कोहली ने टीम के ब्रिटिश दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर देखा जाए तो यह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज हुई. मैं वहां जाकर परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना चाहता था, क्योंकि वहां हमने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं और हम चार साल बाद वहां खेलने जा रहे हैं. ऐसे में आप भूल जाते हो कि जब आप वहां आखिरी बार खेले थे तो परिस्थितियां कैसी थी
दौरे से पहले पूरी तरह फिट होना था टारगेट
कोहली ने कहा, ‘मैं वहां 90 प्रतिशत की फिटनेस के साथ जाता बजाय 110 प्रतिशत फिट होकर जैसा कि अभी मैं महसूस कर रहा हूं. मैं वर्तमान की स्थिति को चाहता क्योंकि मुझे दौरे के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है. हालांकि ऐसा मेरा इरादा नहीं था, लेकिन यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात हुई.’
भारतीय टीम जब 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. जेम्स एंडरसन के सामने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनकी क्षमता पर सवाल उठाए गए और वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए थे.
प्रदर्शन करने के अलावा अन्य बातों पर ध्यान नहीं देता
कोहली से पूछा गया कि क्या अब वह खुद को बेहतर बल्लेबाज मानते हैं तो उन्होंने 2014 दौरे का लगातार जिक्र किए जाने पर नाखुशी जताई.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई लोगों को लंबे समय से इंग्लैंड के पिछले दौरे की ही याद है. मुझे लगता है कि इस बीच हम चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में खेले थे और इसका आयोजन बांग्लादेश में नहीं किया गया था.’
कोहली से जब इस दौरे में लक्ष्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के पिछले दौरे में भी मुझसे यह सवाल किया गया था. मैंने कहा था कि मैं वहां के दौरे का लुत्फ उठाऊंगा. मैं जानता हूं कि जब मैं अपने रंग में होता हूं तो अच्छा खेलता हूं. मैं अन्य लोगों की तरह नहीं सोचता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि मुझे वहां कैसी चुनौती मिलेगी
मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरफ तैयार
भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि वह डब्लिन में 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं. मैं फिटनेस टेस्ट से भी गुजरा और मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. इस तरह से विश्राम से आप फिर से मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित रहते हो.’
कोहली से पूछा गया कि टीम की रणनीति क्या होगी तो उन्होंने कहा, ‘रणनीति पिछली सीरीज की तरह ही होगी. सीरीज दर सीरीज रणनीति नहीं बदलती है. केवल उन लोगों के साथ ऐसा होता है, जिनमें धैर्य की कमी होती है. अगर मैं आप लोगों की तरह सोचना शुरू कर दूंगा तो समस्या हो जाएगी.’

Thursday, June 21, 2018

पाकिस्तान क्रिकेटर अहमद सहजाद गांजे का सेवन करने के कारण डोप टेस्ट में फेल लग सकता है बेन

पाकिस्तान का एक प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी डोप टेस्ट में कथित तौर पर फेल हो गया है और उस पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है. वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक इस स्टार खिलाड़ी का नाम अहमद शहजाद बताया जा रहा है. पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा, 'एक खिलाड़ी कथित तौर पर डोप टेस्ट में फेल हो गया है, लेकिन आईसीसी की नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. अगले एक-दो दिन में हमें इसका जवाब मिल जाएगा.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तो शहजाद के डोप टेस्ट में फेल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन पाकिस्तान के लोकल अखबारों में उनके नाम का खुलासा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांजे का सेवन करने के कारण ही वह डोप टेस्ट में पास नहीं हो सके हैं. गौरतलब हो कि अप्रैल- मई में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान यह डोप टेस्ट किया गया था. इस टूर्नामेंट में अहमद शहजाद ने खैबर पख्तूनवा टीम की ओर से हिस्सा लिया था.
इस बीच, प्रयोगशाला की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की एंटी-डोपिंग इकाई की तरफ से अभी तक खिलाड़ी के रक्त के नमूने की जांच नहीं की गई है.
पीसीबी अभी परिणाम आने का इंतजार कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी के नमूने का टेस्ट हाल ही में फैसलाबाद में 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के दौरान लिया गया था.
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस खिलाड़ी के रक्त का नमूना लिया गया और अगर उनके टेस्ट में फेल होने की पुष्टि हो जाती है तो उन पर दो साल का बैन लग सकता है.
पाकिस्तान के रजा हसन पहले ही डोप टेस्ट मामले में दो साल का बैन झेल चुके हैं. इसके अलावा यासिर शाह और अब्दुर रहमान भी तीन-तीन महीने का प्रतिबंध झेल चुके हैं.

Wednesday, June 20, 2018

ICC ने जारी किया टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग का प्रोग्राम

आईसीसी ने अगले पांच साल (2018-2023) के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) बुधवार को जारी कर दिया, जिसमें पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को शामिल किया गया है.
आईसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एफटीपी को अधिक से अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने के मकसद से तैयार किया गया है
पहली बार शुरू की गई यह टेस्ट चैंपियनशिप वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष नौ देशों के बीच खेली जाएगी, जिसमे सभी टीमों के छह-छह मैच होंगे.
15 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमें तीन मैच अपने घर में और तीन मैच घर से बाहर खेलेंगी. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 से लेकर साल 2021 तक चलेगी.
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा 13 देशों के बीच होने वाली वनडे लीग शुरु करने की भी घोषणा की है, जो कि एक मई 2020 से 31 मार्च 2022 तक खेली जाएगी.
वनडे लीग में सभी टीमें दो साल के अंदर एक दूसरे से घर के बाहर और घर के अंदर आठ सीरीज खेलेंगी. वनडे लीग में टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देश और नीदरलैंड 13वें देश के रूप में हिस्सा लेगा.
वनडे लीग 2023 में खेले जाने वाली वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होगा. 31 मार्च 2022 तक वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष-सात टीमें सीधे वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करेंगी जबकि मेजबान होने के नाते भारत को इसमें सीधे प्रवेश मिलेगा. बाकी पांच देशों को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में दूसरा मौका दिया जाएगा.
आईसीसी ने अपने फ्यूचर टूर कार्यक्रम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को जगह दी गई है. अफगानिस्तान की टीम 2020 में टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
एफटीपी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लगभग 30 साल के बाद एक बार फिर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी.

रोहित शर्मा ने पास किया यो यो टेस्ट

टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. बुधवार को बेंगलुरु के एनसीए में यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब वह टीम इंडिया के साथ ब्रिटेन दौरे पर जा सकेंगे.
रोहित शर्मा ने खुद यो-यो टेस्ट पास करने के बाद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यो-यो टेस्ट क्लियर अब जल्द ही आयरलैंड में मिलते हैं.'
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के स्टैंडबाय के तौर पर अजिंक्य रहाणे को रखा गया था, लेकिन अब रोहित के यो-यो टेस्ट में पास हो जाने की वजह से इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों (अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने वालों को छोड़कर) ने 15 जून के यो-यो टेस्ट दिया था. इस टेस्ट में रोहित शामिल नहीं हुए थे. रोहित एक घड़ी कंपनी के ब्रांड दूत के तौर पर रूस में थे और उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी.
तब से हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही थी कि उनके फिटनेस टेस्ट की तारीख को लगातार क्यों बदला जा रहा है. कप्तान विराट कोहली के अलावा वनडे में रोहित टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आगामी इंग्लैंड दौरे पर उनके सीमित ओवरों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि रोहित टीम के इंग्लैंड पहुंचने पर इस फिटनेस टेस्ट को देना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें साफ कर दिया कि इस टेस्ट का भारत में अनिवार्य है.
रोहित ने अपनी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों पर निशाना भी साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ मैं अपना समय कहां और कैसे बिताता हूं इस बारे में किसी को दखल देने का हक नहीं है. जब तक मैं नियमों का पालन करता हूं तब तक मुझे अपने तरीके से समय बिताने का अधिकार है. असल मुद्दों पर चर्चा करिए. बताना चाहूंगा कि यो-यो टेस्ट में सफल होने के लिए मुझे एक मौका मिला जो आज था.’
बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने पीटीआई से कहा , ‘रोहित के लिए 15 जून को यो-यो टेस्ट देना अनिवार्य नहीं था, क्योंकि उन्होंने पहले से मंजूरी ली थी.

Tuesday, June 19, 2018

मेजबान रूस ने फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में मिस्र को 3-1 से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार देर रात ग्रुप-ए के मुकाबले में इस जीत के साथ रूस के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह नॉकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया है. वहीं, मिस्र के लिए अगले दौर में जाना बेहद मुश्किल हो गया है. मैच के सभी गोल दूसरे हाफ में आए.
बुधवार को उरुग्वे की टीम अगर सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा. ऐसे में मिस्र बाहर हो जाएगा, जिसे पहले मैच में उरुग्वे ने 1-0 से हराया था.
रूस के लिए यह मैच बेहद अहम था. उसने अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी. उसके अगले दौर की राह में चोट से वापसी कर रहे मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह रोड़ा बन सकते थे, इसलिए इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ उसने पहले ही रणनीति बना ली थी. उसके मिडफील्डर युरी झिर्कोव सलाह से साए की तरह चिपके रहे. इसी कारण सलाह खुलकर नहीं खेल पाए.
दोनों टीमें पहले हाफ में गोल नहीं कर पाईं. अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे सलाह ने हालांकि 42वें मिनट में अपनी क्लास का परिचय देते हुए गोल करने के प्रयास किया, जिसमें वो चूक गए. दूसरे हाफ की शुरुआत मिस्र के लिए बेहद निराशाजनक रही. मिस्र के कप्तान अहमद फताही ने 47वें मिनट में गेंद को क्लियर करने के प्रयास में आत्मघाती गोल कर रूस को 1-0 से आगे कर दिया. यह इस टूर्नामेंट का पांचवां आत्मघाती गोल रहा.
बाईं तरफ से गेंद आई, जिसे मिस्र के गोलकीपर ने पंच से क्लियर कर दिया और गेंद बॉक्स के बाहर खड़े रूस के रोमन जोबनिन के पास गई, जिन्होंने गेंद को वापस बॉक्स में भेजा, जहां अहमदी उसे क्लियर करने के प्रयास में गलती से अपने ही गोल में खेल बैठे.                                                मेजबान टीम को अपनी बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लगा. डेनिस चेरिशेव ने 59वें मिनट में बेहद आसानी से गेंद को नेट में डाल रूस को 2-0 से आगे कर दिया. यह चेरिशेव का इस टूर्नामेंट में तीसरा गोल था. सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ शीर्ष पर आ गए हैं. तीन मिनट बाद एरटेम डेज्यूबा ने इल्या कुटेपोव से मिली गेंद को आसानी गोल में बदल रूस को 3-0 से आगे कर मिस्र की वापसी मुश्किल कर दी.
मिस्र की किस्मत ने 73वें मिनट में उसका साथ दिया और वीएआर के माध्यम से उसे पेनल्टी मिली, जिसे सलाह ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता खोला. यह विश्व कप में सलाह का पहला गोल है. मिस्र के प्रशंसकों को लगा की यहां से उनकी टीम वापसी कर सकती है, लेकिन रूस ने ऐसा नहीं होने दिया.

वनडे में इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया 481 रन

वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. इग्लैंड ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले.
एलेक्स हेल्स ने जाय रिचर्डसन को 46वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को 444 के पिछले रिकॉर्ड के पार पहुंचाया. पिछला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही 444/3 रन बनाए थे.
हेल्स ने 92 गेंद में 147 (16 चौके और पांच छक्के) और जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 139 रन (15 चौके और पांच छक्के) बनाए.
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी से पहले बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे. रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया.
जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं.
वनडे के टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर
1. इंग्लैंड 481/6 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- नॉटिंघम (2018)
2. इंग्लैंड 444/3 रन- विरुद्ध पाकिस्तान- नॉटिंघम (2016)
3. श्रीलंका 443/9 रन- विरुद्ध नीदरलैंड्स- एम्सटेलवीन (2006)
अतुलनीय लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 242 रनों से यह मुकाबला जीता. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.

Monday, June 18, 2018

अठारह साल बाद मिलेगा इस राज्य को रणजी मैच खेलने का मौका

नए राज्य बनने के अठारह साल बाद आखिरकार उत्तराखंड की टीम भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलते दिखेगी. बीसीसीआई ने अगले सीजन में राज्य के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू पर नजर रखने के लिये नौ सदस्यीय ‘सामंजस्य समिति’ के गठन का फैसला किया है. उत्तराखंड के साथ ही बिहार और पूर्वोत्तर की टीम को भी अगले सीजन से रणजी ट्रॉफी खेलने का रास्ता साफ हो गया है. इन टीमों के आने के साथ रणजी ट्राफी में टीमों की संख्या अब 36 तक हो सकती है.
सोमवार को हुई एक बैठक के बाद प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के लिए तैयार है.
नौ सदस्यीय सामंजस्य समिति में राज्य के विभिन्न क्रिकेट संघों के छह सदस्य और उत्तराखंड सरकार का एक नामित सदस्य होगा. इसके अलावा हाल ही में रिटायर हुए प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी समेत बीसीसीआई के दो प्रतिनिधि भी इसके सदस्य होंगे.
राय ने कहा ,‘‘उत्तराखंड के सभी विरोधी संघों ने आपसी मतभेद भुला दिए हैं ताकि रणजी ट्रॉफी में राज्य की टीम की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. एक समिति का गठन किया गया है जिसमें बीसीसीआई का प्रतिनिधि भी होगा. यह अगले सप्ताह से काम करेगी.’’

काल होगा NCA में हिटमैन का टेस्ट

कल होगा रोहित शर्मा का यो यो टेस्ट पास होने पर मिलेगा इंग्लैंड दौरे के लिए टिकट
 पास नहीं होने पर BCCI अजिंक्य रहाणे को बैकअप के तौर पे तैयार रखा है
इस से पहले आंबाती रायडू यो यो टेस्ट में फैल हो कर इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं,जिस के जगह पर सुरेश रैना को चुना गया।

Sunday, June 17, 2018

इंग्लैंड दौरे पे गए इंडिया ए की टीम ने पहले प्रेक्टिस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन को धोया

इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए की टीम ने पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन को 125 रनों से हरा दिया. इंडिया ए की ओर से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 70 रन बनाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 54 और अचानक टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने 50 रनों की पारी खेली. इन तीन अर्द्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे.
इसके जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन की टीम 36.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन की ओर से सबसे अधिक मैट क्रिचले ने 40 रनों की पारी खेली जबकि बेन सेलटर ने 37, विल जैक्स ने 28 और जार्ज हैनकिंस ने 27 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड बोर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लेकिन पृथ्वी नए जोश के साथ उतरे थे और 4 रन पर मयंक अग्रवाल के आउट होने से पहले 5.1 ओवर में 43 रन जोड़ लिए थे. पृथ्वी पूरे लय में थे और दूसरे विकेट के लिए उन्हें हनुमा विहारी(38) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. अच्छा हाथ दिखा रहे पृथ्वी शतक नहीं लगा सके लेकिन अपनी 61 गेंद की पारी में 7 चौके और 3 दमदार छक्के लगाए. हालाकि इसके बाद भारत के दो विकेट जल्द गिरे.147 पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को संजू सैमसन की जगह दौरे में अचानक शामिल किए गए ईशान किशन का जोरदार साथ मिला. किशन ने 50 रनों की अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं अय्यर ने 45 गेंदों की अपनी पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा तो एक बार हवा से बात कराई.
अंत में क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद में 34 (2 चौके,2 छक्के) और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को 328 तक पहुंचाया. इंग्लैंड बोर्ड इलेवन की ओर से रियान हीग्गिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
इंडिया ए की तरफ से दीपक चहर ने सबसे अधिक 7.5 ओवर में 48 रन खर्च तीन विकेट अपने नाम किया. वहीं स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
आपको बता दें कि इंडिया ए की टीम यहां वनडे ट्राई सीरीज में इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलेगी. जो कि 22 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा. टीम का अगला प्रैक्टिस मैच 19 जून को खेला जाएगा.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने वाले टॉप -5 बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने टूटते हैं। कुछ बल्लेबाज शतक लगाने के बाद अपना धैर्य खो बैठेते हैं और उट हो जाते है। मगर कई दिग्गज बल्लेबाज शतक बनानें के बाद भी अपनी एकाग्रता को भंग करने नहीं गेते हैं और बड़ा स्कोर बनाकर ही दम लेते हैं।ऐसे में आइये आज जानते है वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दफा 150 का आंकड़ा छूने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
रोहित शर्मा - भारत के इस स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने नाम एक वनडे क्रिकेट में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।
रोहित वनडे करियर में 5 बार 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं और साथ 3 दफा उन बड़े स्कोर को दोहरे शतक में तब्दील कर इतिहास रच दिया है। रोहित का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध बनाए हैं।
 सचिन तेंदुलकर - वर्ल्ड क्रिकेट की बल्लेबाजी का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड है जो इस बल्लेबाज ने अपने नाम ना किया हो। सचिन ने भी अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 5 बार 150 रनों से ज़्यादा का आंकड़ा छूने का कमाल अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

सचिन के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 200 रन है जो उन्होंने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं। 
डेविड वार्नर - ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भी अपने वनडे करियर में 150 रनों का आंकड़ा 5 बार छूने का कमाल कर दिखाया है। डेविड वार्नर ने अपने वनडे करियर के एक मैच में सर्वाधिक 179 रन बनाए हैं जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ठोके थे। 
क्रिस गेल - क्रिकेट जगत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 4 बार 150 रनों का आंकड़ा अपने नाम करने में सफल है।
क्रिस गेल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर 215 रन बनाए हैं।
सनथ जयसूर्या - इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर भी क्रिकेट जगत के एक धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या शामिल हैं।
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे इंटरनेशनल में करियर में 4 बार 150 का आंकड़ा पार किया है।वनडे में सनथ जयसूर्या का सर्वोच्च स्कोर189 रहा है।

Saturday, June 16, 2018

आंबाती रायुडू के यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए सुरेश रैना को मिला मौका

 अंबाती रायुडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय चयन समिति ने सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी। रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वह यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। अब उनकी जगह सुरेश रैना को मौका दिया गया है।
रायुडू का यो-यो टेस्ट में फेल होना चौंकाने वाला रहा। वह भी तब जब उन्होंने आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए 602 रन बनाए। रायुडू इस टेस्ट में 14 अंक ही हासिल कर सके, जबकि क्वॉलिफाइ करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे। इससे पहले खबर आई थी कि रायुडू की जगह सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव और क्रुणाल पंड्या में से किसी को एक चुना जा सकता है।