Sunday, July 1, 2018

क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के खिलाप T20 टीम में शामिल भारत की टीम का क्रिकेट में तीसरे भाई होंगे


ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
क्रुणाल और उनके भाई हार्दिक भारत की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली भाईयों की तीसरी जोड़ी होगी. उनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ और पठान बंधु- इरफान और यूसुफ भारत की तरफ से खेल चुके हैं.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बयान में कहा, ‘सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पंड्या को भारतीय टी-20 टीम में तथा अक्षर पटेल को वनडे टीम में चुना है.’
आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान बुमराह का बायां अंगूठा चोटिल हो गया था. जबकि सुंदर टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है.
मंगलवार को मलाहाइड में भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय सुंदर को यह चोट लगी. उनकी चोट का स्कैन किया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी बनाए रखेगी.
बुमराह का बाहर होना टीम के लिए झटके की तरह है, क्योंकि वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं.टीम प्रबंधन को बुमराह के जल्द फिट होने की उम्मीद रहेगी ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सके. इस बीच चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया है. वह अभी सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम में हैं.

Saturday, June 30, 2018

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका बुमराह चोट के कारण बाहर

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंगुली में चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चोट लग गई थी. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
भारत इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज  खेलेगा. टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहा है, जो अगले साल इंग्लैंड में आयोजित होगा.
टीम प्रबंधन को बुमराह के जल्द फिट होने की उम्मीद रहेगी ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सके. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या फिर राजस्थान के दीपक चाहर को मौका मिल सकता है.
दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, अभी ये दोनों तेज गेंदबाज इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं.

Thursday, June 28, 2018

बटलर के आँधी में उड़ा आट्रेलिया


इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हरा दिया. बटलर का अर्धशतक किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और मिशेल स्वेप्सन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने कैच लपककर जब उन्होंने चलता किया, वह 61 रन बना चुके थे.
इंग्लैंड ने अपने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (44) और जोस बटलर (61) बेहतरीन 95 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर पारी की मजबूत शुरुआत की. यहां बटलर के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. उन्हें मिशेल स्वेपसन ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद, जेसन को बिली स्टानलेक ने 108 रनों के स्कोर पर वापसी का रास्ता दिखाया. कप्तान इयोन मोर्गन (15) और एलेक्स हेल्स (49) ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन ही जोड़े थे कि स्वेपसन को मोर्गन को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.
एलेक्स ने मोर्गन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे जो रूट (35) 72 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया. एलेक्स के रूप में इंग्लैंड ने 204 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गिराया. 215 के स्कोर पर रूट भी पवेलियन पहुंच गए.
जॉनी बेयरस्टॉ (नाबाद 14) और मोइन अली ने निर्धारित ओवरों तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन जोड़े और टीम का स्कोर 221 तक पहुंचाकर आस्ट्रेलिया को 222 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में स्वेपसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं स्टानलेक और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पारी की शुरुआत  लड़खड़ाई हुई रही. 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने डार्सी शॉर्ट (16), ग्लेन मैक्सवेल (10), ट्रेविस हेड (15), एलेक्स केरी (3) और स्टोइनिस (0) के रूप में अपने पांच विकेट गिरा दिए.
एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े एरॉन फिंच (84) को टीम के बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने छठे विकेट के लिए एस्टन एगर (29) के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी कर टीम को 158 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर राशिद ने फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का सबसे अहम विकेट गिरा दिया.
कप्तान फिंच के आउट होने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. 174 के स्कोर पर ही एगर और केन रिचर्डसन पवेलियन लौट गए. रिचर्डसन खाता भी नहीं खोल पाए थे.
एंड्रयू टाय (20) ने मिशेल स्वेप्सन (नाबाद 3) के साथ मिलकर 10 ही रन जोड़े थे कि विली ने टाय को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से बेहद दूर कर दिया. 193 के स्कोर पर स्टानलेक (7) के रूप में टीम का 10वां विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद (3/27) और क्रिस जोर्डन (3/42) ने शानदार प्रदर्शन किया.

Wednesday, June 27, 2018

भारत आज लगाएगा T20 में सतक आयरलेंड के खिलाफ खेलेगा अपना 100 मैच

भारत आज आयरलेंड के खिलाप खेलेगा T20 का अपना 100 मैच।
वैसे T20 का पहला मैच 17 फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
भारत ने अपना पहला मैच 2005-06 सीरीज साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका  के खिलाफ वीरेंदर सहवाग के कैप्टनशिप में खेला था।
जिस में भारत ने चेज करते हुए 6 विकेट से जीता था और सीरीज अपने नाम कर लिया।

टी-20 विश्व कप, 2007

पहले टी-20 विश्वकप का आयोजन वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ.
इसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया था.
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे.
फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जोहानेसबर्ग में खेला गया.
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए.
जबाव में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रन ही बना पाया.
इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हरा दिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
वहीं पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था.
वही आज भारत अपना 100 T20 मैच आयरेलेंड के खिलाफ खेले जो आज रात 8:30 बजे है।

Tuesday, June 26, 2018

महिला T20 WC : देखिये पूरा मैच का शिड्यूल

महिला T20 WC: भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से, DRS होगा यूज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले महिला टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद 11 नवंबर को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम के अन्य मुकाबले क्वालिफायर-2 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 15 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पांच बार हिस्सा लिया है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. दस देशों के इस टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार की विजेता इंग्लैंड के अलावा मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेगी।
विश्व कप के मैचों को वेस्टइंडीज में तीन स्थलों पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल होगा और मैचों का सीधा प्रसारण होगा. इसका क्वालिफाइंग टूर्नामेंट ‘विश्व टी 20 क्वालिफायर’ सात से 14 जुलाई तक नीदरलैंड्स में खेला जाएगा, जिसके फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और एक क्वालिफायर टीम शामिल हैं. ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरी क्वालिफायर टीम है.
टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 22 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 24 नवंबर को खेला जाएगा.

Sunday, June 24, 2018

हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत टॉप पे अर्जेंटीना को 2-1 से धोया

हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का  जलवा जारी दूसरे मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया ।
इसी के सात भारत सीरीज में टॉप पे पहुँच गाय।
अपने पहले ही मैच में भारत पाकिस्तान को 4-0 धोया था

हॉकी चैंपियन ट्राफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से धोया

Ind vs pak
हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का जोरदार आगाज पहले ही मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से धोया। विजेता भारत के लिए रमनदीप सिंह,17 साल के दिलप्रीत सिंह,मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक एक गोल दागे। पहले हाफ में सिर्फ एक गोल लगे बाकी के तीन गोल दूसरे हाफ में लगा। मैच के आखरी समय मे भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और 6 मिनिट में 3 गोल दग कर 3 बार की चैंपियन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

 चैंपियन ट्रॉफी में दुनिया के शिर्ष 6 टीम हिसा लेती है।

 जो इस प्रकार है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम,नीदरलैंड, भारत,पाकिस्ता। पाकिस्तान तीन बार की चैंपियन है
पाकिस्तान 3 बार किताब अपने नाम कर चुका है, 1978,1980 और 1994 लेकिन हर बार अपनी धरती पर ही जीता।